
दीवाली और क्रिसमस के बीच बॉलीवुड के तीन सबसे बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। तीनों ही सितारा फिल्में हैं और इनका निर्देशन भी नामचीन निर्देशकों ने ही किया है। इस दो माह के अंतराल में बॉलीवुड के करीब 300 करोड़ दांव पर लगे हैं। दिक्कत की बात यह है कि तीनों ही फिल्मों की रिलीज तारीख आसपास ही है।
थ्री इडीयट्स
आमीर खान का यह चित्रपट 25 दिसंबर को रिलीज होगा। यह चेतन भगत के नॉवेल `5 प्वाइंट्स समवन´ पर आधारित है। मुन्नाभाई सीरीज की दो फिल्में बना चुके राजकुमार हिरानी इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं और बैनर है विधूविनोद चोपड़ा का। आमिर खान के अलावा आर. माधवन, सरमन जोशी, बोमन ईरानी, मोना सिंह भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत टी-सीरीज कंपनी ने करीब 12 करोड़ रुपये में खरीदा है।
माइ नेम इज खान
धरमा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का लोगों को बेसबरी से इंतजार है। लंबे समय बाद काजोल और शाहरुख की जोड़ी फिर परदे पर नजर आएगी। कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना, जैसी हिट फिल्में बना चुके करण जौहर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। वैसे करण हाल ही में `स्टार फॉक्स स्टुडिओ´ से करार को लेकर भी चर्चा में आए थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान अमेरिका गए किंग खान एयरपोर्ट पर बदसलूकी का भी शिकार हुए। वैसे यह फिल्म भी अमेरिका में 9/11 को हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका में बसे मुसलमानों पर आधारित है। शाहरुख और काजोल के अलावा इसमें अपने समय की मशहूर अदाकारा जरीना बहाव भी दिखाई देंगी। इसके अलावा जिमी शेरगील भी अलग गेट-अप में दिखाई देंगे। फिल्म इसी साल रिलीज होगी। वैसे करण जौहर अपनी फिल्म हमेशा से दीवाली के आसपास ही रिलीज करते हैं। तो कही ना कही अन्य दो फिल्मों से इसका क्लैश हो सकता है?
काइट्स
राकेश रोशन अपनी नई फिल्म `काइट्स´ लेकर आ रहे हैं। काइट्स एक लव ट्राइंगल है और इसमें हृतिक रोशन, बारबरा मूरी (स्पेनीश अभिनेत्री) के अलावा कंगना रानाउत भी है। मर्डर फिल्म से प्रसिद्ध हुए अनुराग बसु को निर्देशन की कमान सौंपी गई है। खास बात यह भी है, कि यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बन रही है। फिल्म में हृतिक और बारबरा के चुंबन दृश्य को लेकर पहले ही चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।
तीनों की रिलीजिंग आसपास!
थ्री इडियट्स की प्रदर्शन तारीख करीब-करीब 25 दिसंबर तय हो चुकी है। लेकिन काइट्स को लेकर अभी ऊहापोह की स्थिति है। रोशन चाहते हैं कि यह फिल्म इंटरनैशनल टेंड के हिसाब से रिलीज हो। वैसे पता नहीं क्यों ऐसा कहा जा रहा है कि काइट्स की रिलीज तारीख 18 दिसंबर तय कर दी गई है। अगर वाकई में ऐसा होता है बिजनेस के हिसाब यह सही नहीं होगा। वैसे 2006 में भी आमीर खान की `फना´ और हृतिक की `क्रिश´ की रिलीज तारीख में मात्र एक माह का अंतर था।