आने वाली फिल्म लव आज कल
बतौर निर्माता सैफ अली खान की यह पहली फिल्म है और इम्तियाज़ अली की निर्देशक के रूप में तीसरी। लोगों को इस फिल्म का बड़ी बेसबरी से इंतजार है क्योंकि इसमें हर दिल अजीज दीपिका पादुकोण भी है और सबसे खास ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी इसमें लंबे अरसे बाद लोगों को दिखेगी।सैफ लंबे अरसे से निर्माता बनना चाहते थे, क्योंकि शाहरुख और आमिर के बाद वे ही खान बचे (सलमान के जिक्र का मतलब नहीं है...?) थे। सैफ को दरकार थी, एक अच्छी कहानी और उनकी तलाश पूरी की करीना ने। सैफ को इम्तियाज़ के साथ फिल्म बनाने के लिए करीना ने ही एप्रोच किया था। करीना और इम्तियाज़ जब वी मेट में साथ काम कर चुके हैं। सैफ ने जब कहानी सुनी तो वे फौरन फिल्म बनाने के लिए तैयार हो गये। इम्तियाज़ अली ने ही लव आज कल की कहानी लिखी और फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी को लेकर काफी गोपनीयता बरती गयी है। वैसे फिल्म दो पिरीयडों की कहानी है। एक समय है 1965 का जिसकी पृष्ठभूमि में भारत है और दूसरा 2009 यानि आज और पृष्ठभूमि में है सेन फ्रांसिसको। और लव आजकल का मतलब है कि भले वक्त बदल जाए लेकिन मोहब्बत जिंदा रहती है, मोहब्बत मर नहीं सकती। अब ये प्रयोग लोगों को कितना पसंद आता है यह 31 जुलाई को ही पता चलेगा। जब फिल्म रिलीज होगी। वैसे इसी दिन मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथी भी है और उनका प्रसिद्ध गाना है, मोहब्बत जिंदा रहती है, मोहब्बत मर नहीं सकती.....।
निर्माता- सैफ अली खान, दिनेश विजन निर्देशक- इमित्याज़ अलीकलाकार- सैफ अली खान, दीपिका पादुकोन, नीतू सिंह, ऋषि कपूर.संगीत- प्रीतमगीत इरशाद कामिल सिनेमैटोग्राफी नटराजन सुब्रमण्यम
Good Sir. Keep It up!
ReplyDeleteDewlance: Web Hosting Company
ReplyDeleteDewlance Best Web Hosting
1 GB Web Space
Unlimited Bandwidth,email,ftp,domain parking...etc.
$2.92/year (Rs.146/year) Web Space 1 GB
$9.98/year (Rs.499/year) Web Space 5 GB
$15.99/year(Rs.799/year) Web Space 10 GB
.uk Domain $5 (Rs.250)
Reseller Hosting
Unlimited Bandwidth,email,ftp,domain parking on all plans
1. Disk Space 10 GB $7/m & $49/year (Rs.350/m & Rs.2450/year)
2. 30 GB Disk Space $16/m & $150/year (Rs.799/m & Rs.7500/Year)
3. Unlimited Disk Space $19.98/m & $199/year(Rs.999/m & Rs.9950/year)
Free Domain or All reseller hosting annaual Purchase
Free Domain Reseller on all reseller pack
Free Domain privacy
Free Tech. support
Dewlance: Best Web Hosting
बहुत ही सुन्दर ....
ReplyDelete