कल से आगे
5 आंखों से जो उतरी है दिल में (फिल्म :फिर वही दिल लाया हूं, गायिका: आशा भोसले, मजरूह सुल्तानपुरी)
यूं तो इस फिल्म के सभी गाने जबरदस्त हिट रहे। लेकिन इस गाने की बात ही अलग है। इस गाने को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि यह गाना सिर्फ और सिर्फ आशाजी के लिए बना है। आशा पारेखजी पर यह गीत फिल्माया गया है, इस लिए परदे पर दोनों की कैमिस्ट्री खूब जमी है। बीच-बीच में संतूर की धुन मन को प्रफुल्लीत कर देती है।
यूं तो इस फिल्म के सभी गाने जबरदस्त हिट रहे। लेकिन इस गाने की बात ही अलग है। इस गाने को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि यह गाना सिर्फ और सिर्फ आशाजी के लिए बना है। आशा पारेखजी पर यह गीत फिल्माया गया है, इस लिए परदे पर दोनों की कैमिस्ट्री खूब जमी है। बीच-बीच में संतूर की धुन मन को प्रफुल्लीत कर देती है।
6 पिया-पिया मोरा जिया पुकारे (फिल्म : बाप रे बाप, गायक किशोर कुमार, आशा भोसले, गीतकार: मजरूह सुल्तानपुरी।)
किशोर दा और नैय्यरजी के गाने यूं तो कम ही हैं। लेकिन जितने भी हैं वे कमाल के हैं। उनमें से यह एक है। नैय्यरजी के संगीत में जहां पंजाब की खुशबू आती थी वहीं, गानों में घोड़ों की टाप का इस्तेमाल का श्रेय भी इन्हें जाता है।
7 है दुनिया उसी की ज़माना उसी का (फिल्म : कश्मीर की कली, गायक: मोहम्मद रफी, गीतकार: एसएच बिहारी।)
दर्द भरे गीतों में रफी साहब का जवाब नहीं था और अगर परदे पर शम्मीजी हों तो वही जादू दिखता था जो किशोर कुमार और राजेश खन्ना के गीतों में होता था। इस गाने में नैय्यरजी ने सेक्सोफोन का इस्तेमाल काफी खूबसूरती से किया है।
8 आज कोई प्यार से दिल की बातें (फिल्म: सावन की घटा, आशा भोसले, गीतकार एसएच बिहारी।)
मुमताज पर फिल्माए गए इस गीत के क्या कहने। ढोलक और संतूर का ऐसा मिश्रण हिंदी फिल्मों के कम ही गानों में देखा जाता है।
9 इक तू है पिया जिस पे दिल आ गया (फिल्म: प्राण जाए पर वचन ना जाए, गीतकार: एसएच बिहारी, गायक: आशा भोसले)।
हिंदी फिल्मों में मुजरे तो हर दूसरी या तीसरी फिल्म: में दिख जाते हैं। लेकिन इस मुजरेनुमा गाने की बात ही निराली है। रेखा (शायद पहली फिल्म) पर इसे फिल्माया गया है और सुनील डाकू के रोल में बंदूक लटकाए दिखाई देते हैं।
10 चल अकेला चल अकेला (फिल्म संबंध, गायक: मुकेश, गीतकार: प्रदीपजी)
मुकेशजी और नैय्यरजी ने कम ही साथ काम किया है। देब मुखर्जी पर फिल्माया गया यह गाना वाकई शानदार है उस पर प्रदीपजी की कविता ने जादू ही कर दिया है।
mayur bhai bahut bahdhiya main ye gaane zaroor download karoonga, thanx for this
ReplyDeleteबढ़िया!!
ReplyDelete